फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका भारत दौरे पर हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को नई दिल्ली में उनसे मुलाकात की। यह बैठक भाजपा की ‘भाजपा को जानें’ पहल के तहत आयोजित की गई।
अगस्त (SHABD): फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका भारत दौरे पर हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को नई दिल्ली में उनसे मुलाकात की। यह बैठक भाजपा की ‘भाजपा को जानें’ पहल के तहत आयोजित की गई।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने पार्टी-दर-पार्टी संबंधों को मज़बूत करने, संगठनात्मक ढांचे, भाजपा की विचारधारा और भारत की विकास यात्रा में पार्टी की भूमिका पर व्यापक चर्चा की। इसके अलावा, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के संभावनाओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
जेपी नड्डा ने इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की और कहा कि आज नई दिल्ली में फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका से ‘भाजपा को जानें’ पहल के अंतर्गत भेंट हुई। यह मुलाकात पार्टी-स्तरीय संबंधों को सुदृढ़ करने पर केंद्रित रही। इस दौरान मैंने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक संरचना और भारत के विकास में पार्टी की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर भी व्यापक चर्चा हुई। हमें विश्वास है कि दोनों देशों के आपसी हित में यह साझेदारी और मजबूत होगी।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18