कानपुर देहातः राष्ट्रीय खेल दिवस पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

लखनऊ 31 अगस्त (SHABD):जनपद कानपुर देहात में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रामीण स्टेडियम मंगोलपुर में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया। समारोह में प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद, मंत्री प्रतिभा शुक्ला और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

डॉ. संजय निषाद ने नागरिकों और खिलाड़ियों को ‘फिट इंडिया’ की शपथ दिलाई और कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। प्रभारी मंत्री ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने खेलों को रोजगार और राष्ट्र निर्माण का माध्यम बताते हुए युवाओं से खेलों में भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। खेल अवसंरचना को मजबूत करने और नियमित प्रतियोगिताओं के आयोजन के निर्देश भी दिए गए।

समारोह के अंत में मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया गया और वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री संजय निषाद ने मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए जनसंख्या नियंत्रण को राष्ट्रहित में आवश्यक बताया और सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसंख्या असंतुलन पर चिंता जताई।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18