31 अगस्त , मुंगेर (SHABD) :मुंगेर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड हाल्ट के पास स्थित कल्याण टोला में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। कर्मा-धर्मा पूजा के लिए खर-पतवार (कुश) लेने गई 23 वर्षीय विवाहिता महिला ललिता कुमारी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका चार दिन पूर्व अपने ससुराल से मायके भेलवा टोला आई थी। शनिवार को वह अपने आस-पास की लगभग 15 ग्रामीण बच्चियों के साथ पूजा के लिए कुश लेने ऋषिकुंड हाल्ट के पास गई थी। वापसी के क्रम में सभी बच्चियाँ और ललिता जखराज बाबा स्थान के समीप बाढ़ के पानी में स्नान करने लगीं।
इसी दौरान ललिता गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसे डूबता देख बच्चियों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया और किसी तरह पानी से बाहर निकाला। इसके बाद परिजन ललिता को तत्काल बरियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, एम्बुलेंस से मुंगेर लाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
मृतका के बड़े भाई मंटुश ने बताया कि ललिता तीन भाइयों में एकमात्र बहन थी। करीब ढाई साल पहले उसकी शादी लखीसराय जिले के खाबा ननकी टोला निवासी जितेंद्र महतो से हुई थी, जो बेंगलुरु में मजदूरी करता है।
घटना की सूचना मिलते ही ललिता के ससुराल पक्ष के लोग सदर अस्पताल पहुँच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18