कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अभद्र टिप्पणी पर बढ़ रहा आक्रोश, माफी की हो रही मांग

रांची 01 सितम्बर (SHABD) : अभद्र टिप्पणी पर बढ़ता आक्रोश भाजपा ने काँग्रेस को घेरा राहुल गांधी से माफी की मांग रांची महानगर भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन एंकर

बिहार में काँग्रेस नेता राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी के बारे में अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भाजपा का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता जी के बारे में अभद्र टिप्पणी मामले में काँग्रेस बुरी तरह घिर गयी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने देवघर में कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

इधर, रांची में महानगर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भी सड़क पर उतरकर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया । मोर्चा से जुड़ी कार्यकर्ताओं को हालांकि प्रशासन ने कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने से पहले ही रोक दिया। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की धक्का मुक्की भी हुई ।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं की भी मौके पर उपस्थिति रही। राजनीति में मर्यादा का पालन लोकतान्त्रिक मूल्यों का अटूट हिस्सा है। बयानवीरों को समझने की आवश्यकता है कि उनकी कथनी से कोई आहत न हो और राजनीति में शुचिता की जगह बनी रहे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18