पटना के इस्कॉन मंदिर में राधाष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। वहीं, मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों की गूंज के बीच, श्रद्धालु राधा रानी की भक्ति में लीन होकर नाचते-गाते नजर आए।
पटना 01 सितम्बर (SHABD) : राधाष्टमी के अवसर पर पटना का इस्कॉन मंदिर भक्ति के रंग में सराबोर हो गया। राधा रानी के जन्मोत्सव के इस खास मौके पर, मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और आरती का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल होने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े।
मंदिर का पूरा प्रांगण मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से गूंज उठा। राधा रानी की भक्ति में लीन श्रद्धालु नाचते-गाते और जयकारे लगाते हुए नजर आए। इस दौरान, भक्तों ने पूरे उत्साह के साथ पूजा में भाग लिया।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18