संचार मंत्री सिंधिया ने की टेलीकॉम पीएसयू की वित्तीय समीक्षा

केंद्रीय मंत्री ने बीएसएनएल की प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह बदलाव पीएसयू कंपनियों को मजबूत करने और भारत की दूरसंचार क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें सशक्त बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत है।

नई दिल्ली (SHABD): केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बीएसएनएल, टीसीआईएल और आईटीआई लिमिटेड जैसी प्रमुख टेलीकॉम पीएसयू (PSU) कंपनियों की तिमाही वित्तीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक का फोकस मुनाफा, कारोबार का रुझान और भविष्य की ग्रोथ रहा। जिसमें सबसे बड़ी उपलब्धि बीएसएनएल की रही, जिसने 18 साल बाद लगातार दो तिमाहियों में मुनाफा दर्ज किया है। बीएसएनएल को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ और चौथी तिमाही में 280 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। पिछले साल कंपनी का इसी तिमाही में 849 करोड़ का घाटा था, जो अब सालाना घाटा करीब 58% घटकर 2247 करोड़ रह गया है।

केंद्रीय मंत्री ने बीएसएनएल की प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह बदलाव पीएसयू कंपनियों को मजबूत करने और भारत की दूरसंचार क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें सशक्त बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत है। उन्होंने तीनों कंपनियों को नवाचार, सेवा और टिकाऊ बिज़नेस पर फोकस बनाए रखने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने कहा की सरकार का लक्ष्य है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन के तहत हर कोने तक कनेक्टिविटी पहुंचाना।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18