ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भगैया सिल्क के बुनकरों से किया संवाद

गोड्डा 13 सितंबर 2025 (SHABD): ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह ने आज गोड्डा के महागामा स्थित ऊर्जा नगर में महागामा चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रतिनिधियों तथा भगैया सिल्क के बुनकरों से संवाद किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद रामचंद्र खूंटिया भी उपस्थित रहे।

बैठक में व्यापारियों और बुनकरों की समस्याओं, संभावनाओं और भविष्य की दिशा पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि महागामा की आर्थिक प्रगति और स्थानीय प्रतिभा को सम्मान दिलाने के लिए भगैया सिल्क जैसे पारंपरिक उद्योगों को राष्ट्रीय पहचान दिलाना हमारा संकल्प है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर वर्ग की भागीदारी और सहयोग से क्षेत्र की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18