जेपी नड्डा ने छपरा में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। अस्पताल की व्यवस्थाओं को सराहा और 1000 बेड सुविधा शुरू होने पर प्रबंधन को बधाई दी।
छपरा 13 सितंबर 2025 (SHABD): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को सारण जिले के छपरा पहुंचे, जहां उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा संचालित अखंड ज्योति नेत्र अस्पताल का भ्रमण किया। उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं और प्रबंधन की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान जेपी नड्डा ने कहा, “गायत्री परिवार द्वारा छपरा में एक उत्कृष्ट नेत्र अस्पताल संचालित किया जा रहा है। यहां की व्यवस्थाएं अत्यंत उन्नत और मरीजों के अनुकूल हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 20 सितंबर से इस अस्पताल में 1000 बेड की सुविधा शुरू की जा रही है, जो क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दीं।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18