सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत होंगे विविध कार्यक्रम – अखिलेश सोनी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर पार्टी करेगी विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस को भाजपा ऐतिहासिक बनाने के लिए जन सेवा के कार्य आयोजित करने जा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान के रूप में मनाने की योजना बनाई गई है। पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसके अंतर्गत सर्वप्रथम प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को प्रदेशभर में विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है। इस दौरान प्रत्येक रक्तदान केन्द्र में कम से कम 75 यूनिट रक्तदान करने की योजना बनाई गई है और सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने की योजना बनाई गई है। देश के 75 बड़े महानगरों में युवा मोर्चा द्वारा नमो मेराथन आयोजित किया जाना तय किया गया है। इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ के दो शहरों रायपुर और बिलासपुर में नमो मेराथन किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री सोनी ने बताया कि 17 से 24 सितंबर तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा इस दौरान प्रधानमंत्री जी के लाइव संबोधन का प्रसारण भी किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत स्कूलों, चिकित्सालयों रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन मंदिर सहित ऐतिहासिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें सभी बूथों पर पौधारोपण करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन किया जाएगा और प्रबुध्द वर्ग संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश स्तर पर 17 सितंबर से एवं जिला स्तर पर 18 सिंतबर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की जीवन यात्रा की प्रदर्शिनी आयोजित की जाएगी।

भाजपा प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने बताया कि दिव्यांग और राज्य के अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी देश में वोकल फॉर लोकल का प्रचार कर रहे है जिसके तहत हमें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता किया जाएगा। 25 सितंबर को सभी बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 2 अक्टूबर को गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात सदैव की तरह किए जाएंगे इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन आकांक्षी अभियानों को सब तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

इस दौरान प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री एवं सेवा पखवाड़ा अभियान के सदस्य श्रीमती हर्षिता पांडेय, जयंती पटेल, अमित साहू, अवधेश चंदेल, डॉ. किरण बघेल उपस्थित रही।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18