बैठक में कार्यक्रम के लिए मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा अध्यक्षों को दी गई जिम्मेदारी ।
रायपुर। भाजपा रायपुर शहर जिला द्वारा एकात्म परिसर में आज सेवा पखवाड़ा को लेकर एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के लिए मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा अध्यक्षों को कार्यक्रम की सफल क्रियान्वयन के लिए सबको जिम्मेदारी दी गई है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा अभियान के रूप में मनाने की योजना बनाई गई है। 17 सितंबर को प्रदेश रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। सार्वजनिक स्थालों पर स्वच्छता अभियान चलाने की योजना बनाई गई है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत स्कूलों, चिकित्सालयों रेल्वे स्टेशन, बस स्टेशन, मंदिर सहित ऐतिहासिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा । जिसमें सभी बूथों पर पौधारोपण करेंगे । 75 जिलों नमो वन बनाना। 75 नगरों में नमो पार्क भी बनाना। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शन किया जाएगा और प्रबुध्द वर्ग संवाद कार्यक्रम किया जाएगा। इसके साथ ही विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान बैठक में रमेश सिंह ठाकुर, अकबर अली, अमित मैशेरी, सतीश छुगानी, सुनील कुकरेजा, नवीन शर्मा, मंजुल मयंक श्रीवास्तव,भागीरथी यादव, कुंवर रज्यंत सिंह, योगेश साहू, मालिक राम साहू, भोला प्रसाद साहू, ओम प्रकाश साहू, प्रकाश यदु, मनोज शर्मा, राम प्रजापति, साजन श्रीवास, प्रवीण जैन, जितेंद्र नाग, गौतम साहू, संजय शर्मा, देवेश्वर डेविड, जयप्रकाश देवांगन, चैतन्य टावरी, मो. आरिफ, मनीष कुमार नागोड़े, केदार धनगर, अर्पित सूर्यवंशी, किरण डहरिया, जितेंद्र गंडेचा, भगवान यादव, मनोज जोशी, पुरुषोत्तम मोवले,पवन सोनी, सोहन साहू, नितेश प्रसाद शर्मा, सहित जिला एवं मंडल के कार्यकर्तागण मौजूद रहें।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18