उत्तराखंड: ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान, स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठा रहे आमजन

प्रदेश में चल रहे स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का आमजन बड़ी संख्या में लाभ ले रहे हैं। महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।

देहरादून 20 सितंबर 2025 (SHABD):प्रदेशभर में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत वृहद स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। जिसमें गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, हाइपरटेंशन, डायबटीज, कैंसर परीक्षण, गर्भवती महिलाओं को परामर्श, बच्चों का टीकाकरण, टीबी स्क्रीनिंग, नि:क्षय मित्र पंजीकर, रक्तदान आदि किया जा रहा है।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के माध्यम से राज्य सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस अभियान से महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए विभिन्न रोगों की समय पर पहचान एवं उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18