केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में पहली अमृत फार्मेसी का किया उद्घाटन, मरीजों को ब्रांडेड दवाएं सस्ते में मिलेंगी

लखनऊ 20 सितंबर 2025 (SHABD):केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज मिर्जापुर के जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचकर जिले की पहली अमृत फार्मेसी का विधिवत उद्घाटन किया। इससे पहले अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र और महिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र संचालित थे। अमृत फार्मेसी के जरिए अब मरीजों को ब्रांडेड दवाएं सस्ते दामों में उपलब्ध होंगी, जिससे गरीब और जरूरतमंद मरीज भी महंगी दवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनपद वासियों को यह बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों में प्रयुक्त ब्रांडेड दवाएं अब अधिक किफायती कीमतों पर मिलेंगी। मंडलीय अस्पताल के कैंपस में आयोजित उद्घाटन समारोह में उपस्थित मरीजों ने फार्मेसी से तुरंत लाभ लेना शुरू कर दिया। यह पहल केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का हिस्सा है और मिर्जापुर वासियों के लिए वरदान साबित होगी। अमृत फार्मेसी से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और मरीजों की आर्थिक राहत दोनों सुनिश्चित होंगी।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18