मनवा कुर्मी का एक दिवसीय बैठक देवरी में सम्पन्न

बलौदाबाजार अर्जुनी — समीपस्थ ग्राम देवरी ( सुमा ) एक दिवसीय छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनीराज का बैठक संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ के राजकीय गीत से आरम्भ हुआ ।
बैठक में आदर्श विवाह , महाधिवेशन , सामाजिक प्रकरण को लेकर चर्चा हुई ।
राजप्रधान भुनेश्वर वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय मे पढ़ाई के साथ बच्चों में संस्कार में डालने की जरूरत , संस्कार की कमी से आज समाज मे अनेको विषय आते है ।
इसके साथ ही अंत्योष्टि में परिस्थितियों में बदलवा हुआ है , कफ़न के जगह में आर्थिक रूप से उस परिवार का सहयोग करना चाहिए ।
वही संतोष वर्मा ने कहा कि परिवार के सदस्यों को उनके अनुकूल होना चाहिए , अभी के समय मे परिस्थिति कठिन है बच्चों को समय के साथ ढालते रहना चाहिए ।
महिला अध्यक्ष विद्या वर्मा ने कहा कि हर प्रकरण में महिलाओं को भी जानकारी होनी चाहिए , जिससे महिला वर्ग भी सभी बातों से अवगत हो ।
बैठक में बीस सामाजिक प्रकरणों का निराकरण किया गया ।ग्राम प्रमुख अश्वनी वर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आभार व्यक्त किया ।
बैठक में मुख्य रूप से राज के गंगा प्रसाद वर्मा , पूर्व राज प्रधान चिंता राम वर्मा , कार्यालय सचिव किशोर वर्मा , अरुण वर्मा , किशोर वर्मा , महिला अध्यक्ष विद्या वर्मा , क्षेत्रप्रधान पदुम वर्मा , गोपाल वर्मा , सुरेश वर्मा , युवाध्यक्ष दिनेश वर्मा , युवा सचिव गोविंद वर्मा , मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा , ग्राम प्रमुख अश्वनी वर्मा , युवा संरक्षक दीपक वर्मा , सुन्दरकान्त वर्मा , युवा महामंत्री जितेंद्र वर्मा , दानेश्वरी नायक , महेंद्र वर्मा ,सहित स्वजाति उपस्थित रहे ।