भारत-चीन के बीच फिर से शुरू होंगी सीधी हवाई सेवाएं

Demo Picture

नई दिल्ली, (SHABD) :भारत और चीन के बीच सीधी हवाई सेवाएं एक बार फिर शुरू होने जा रही हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उड़ानें अक्टूबर 2025 के अंत तक बहाल होंगी। इस बीच इंडिगो ने जानकारी दी है कि वह 26 अक्टूबर से चीन के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी और टिकटों की बुकिंग शुक्रवार 3 अक्टूबर से उपलब्ध होगी।

यह निर्णय दोनों देशों के बीच संबंधों को धीरे-धीरे सामान्य बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि वर्ष की शुरुआत से ही भारत और चीन के नागरिक उड्डयन अधिकारी लगातार वार्ता कर रहे थे। इन चर्चाओं का उद्देश्य सीधी उड़ानें बहाल करना और एक नए हवाई सेवा समझौते को आगे बढ़ाना था।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18