चामुंडा महाशक्ति महोत्सव सत्संग साधना शिविर, दिनांक 4 एवं 5 अक्टूबर को रायपुर में

रायपुर। ध्यान योग जन जागृति सेवा संस्थान शाखा रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित चामुंडा महाशक्ति महोत्सव सत्संग साधना शिविर, दिनांक 4 एवं 5 अक्टूबर को महामाया मंदिर सत्संग परिसर,पुरानी बस्ती,रायपुर में आयोजित हो रहा है जिसमें तत्वचिंतक, अध्यात्मविद, मंत्र तंत्र वेत्ता, दीक्षा-साधना-सिद्धि प्रदाता, समस्त समस्याओं के समाधान कर्ता ब्रहास्वरूप पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी कमलेश्वरानंद जी एवं ब्रह्मप्रिया पूज्या नम्रता कमलिनी जी के श्रीमुख से श्रवण कर सकेंगे चामुण्डा महाशक्ति साधना दीक्षा जिससे सर्व दुःख दोष दारिद्रय, भूत प्रेत पिशाच, भय, रोग, शोक का नाश होगा, भौतिक आध्यात्मिक उन्नति, सभी प्रकार से सुरक्षा, और होगी सभी मनोकामनाएं पूर्ण, दुर्लभ गोपनीय दीक्षा आप प्राप्त कर सकते हैं l ​

चामुण्डा देवी-इन्हें देवी दुर्गा का एक उग्र और शक्तिशाली स्वरूप माना जाता है, जिन्होंने चंड और मुंड नामक राक्षसों का वध किया था। वे महाकाली का भी एक रूप मानी जाती हैं।
चामुंडा ​ महाशक्ति से तात्पर्य परम देवी शक्ति या ऊर्जा से है, और सिद्धि का अर्थ है विशेष आध्यात्मिक या अलौकिक शक्ति की प्राप्ति या पूर्णता। यह दीक्षा साधक को देवी की शक्ति से जुड़ने और जीवन में आने वाली बाधाओं, शत्रुओं और नकारात्मक ऊर्जाओं पर विजय प्राप्त करने में मदद करती हैl दीक्षा के माध्यम से गुरु शिष्य को चामुण्डा देवी के विशिष्ट मंत्रों (जैसे ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ – नवार्ण मंत्र), साधना पद्धतियों और अनुष्ठानों का ज्ञान देते हैं। यह दीक्षा साधक की आंतरिक चेतना को जागृत करने, भय से मुक्ति दिलाने, आत्मविश्वास बढ़ाने और आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करती है।

यह दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क बताया जा रहा है आप अपने परिवार सगे संबंधियों सहित सादर आमंत्रित हैं l कार्यक्रम शाम 3:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 9:00 बजे समाप्त होना है,आप सभी सादर आमंत्रित हैं पूज्य श्री गुरुदेव किसी भी प्रकार की समस्या हेतु आप आगंतुक से व्यक्तिगत मुलाकात भी करेंगे आप पूज्य श्री गुरुदेव से कार्यक्रम के दौरान मुलाकात कर सकते हैं अपनी समस्या बता सकते हैं एवं उचित मार्गदर्शन तथा समाधान प्राप्त कर सकते हैं l कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक श्री हेमंत रात्री श्रीमती शशि रात्री जी है l

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18