रांची, 4 अक्टूबर 2025 (SHABD): रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय भवन का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और कार्यकुशलता पर विशेष जोर दिया। उपायुक्त ने इस दौरान भवन में अवस्थित जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला जन संपर्क कार्यालय, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला कल्याण कार्यालय, विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय, जिला कोषागार कार्यालय समेत कई कार्यालयों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को कार्यालय में समय पर उपस्थित होने और अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी कार्यालयों के कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से उनके उत्तरदायित्व के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी, बायोमेट्रिक रिकॉर्ड और कार्यालयों में कर्मचारियों के टेबल पर नेम प्लेट की जांच की। उपायुक्त ने कहा कि किसी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित जांच की जाएगी और आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18