मुंगेर, 4 अक्टूबर 2025 (SHABD): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर में लगभग 12 हजार 690 करोड़ रुपए की लागत की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में राज्य के एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने जमालपुर औद्योगिक क्षेत्र में मदर डेयरी प्लांट का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि 209 करोड़ की लागत से बनने वाला यह प्लांट न केवल मुंगेर, बल्कि बांका, जमुई, लखीसराय, भागलपुर और खगड़िया समेत छह जिलों के किसानों के लिए आत्मनिर्भरता का साधन बनेगा। उन्होंने कहा कि यहां किसानों से दूध लिया जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक उन्नति होगी और बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होंगे।
उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि अब तक 10 लाख सरकारी नौकरी और 40 लाख अन्य रोजगार दिए जा चुके हैं, यानी कुल 50 लाख से अधिक नौकरियां और रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों, जीविका दीदियों, विद्युत उपभोक्ताओं तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया तथा उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना तथा उनपर सम्यक कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।
इधर, केंद्र से मिल रही निरंतर आर्थिक सहायता को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि एनडीए के आने के बाद बिहार में विकास के काम में तेजी आई है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल आदि उपस्थित थे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18