अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बनाया गया केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत

Photo : @deepikapadukone

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर 2025(SHABD) :फिल्‍म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का पहला मानसिक स्वास्थ्य राजदूत नियुक्त किया गया है। सोशल मीडिया पोस्ट में मंत्रालय ने कहा है कि दीपिका ने यह भूमिका देने पर सम्मान व्यक्त किया है और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में इस दिशा में चल रहे प्रयासों का समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है।

इस सहयोग का उद्देश्य देश के मानसिक स्वास्थ्य ढांचे को मज़बूत करने में योगदान देना है, जो मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने में भारत की प्रगति पर आधारित है। मंत्रालय ने आगे कहा है कि यह साझेदारी जागरूकता बढ़ाने, अपमान कम करने और पूरे देश में मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18