राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में क्राफ्टरूट्स हस्तशिल्प प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

लखनऊ, 11 अक्टूबर 2025(SHABD) :उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कैसरबाग स्थित सफेद बारादरी में ’ग्रामश्री’ एवं ’क्राफ्टरूट्स’ की हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी 10 से 14 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जिसमें देशभर के पारंपरिक कारीगर अपने उत्कृष्ट हस्तशिल्प प्रदर्शित करेंगे।

राज्यपाल ने कारीगरों के कार्य और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के प्रयास की सराहना की और पांच कारीगरों को मानद ’डि. लिट.’ उपाधि प्रदान करने की खुशी जताई। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ’वोकल फॉर लोकल’ अभियान और अनारबेन पटेल के 25 वर्षों के समर्पित प्रयासों की भी प्रशंसा की। सभी कारीगरों से अपने उत्पादों की विशेषताओं और निर्माण प्रक्रिया साझा करने का आग्रह करते हुए उन्होंने प्रदर्शनी की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18