भारत के नाम रहा सैफ चैंपियनशिप का पहला दिन

रांची (SHABD): रांची में चल रहे सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आज दूसरा दिन है। प्रतियोगिता में भारत समेत छह देशों के एथलीट दम दिखा रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल देर शाम चैंपियनशिप का विधिवत उदघाटन किया था।

रांची के मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में चौथी सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप का कल रंगारंग भव्य आगाज हुआ। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई गणमान्य लोग उदघाटन समारोह के साक्षी बने।

चैंपियनशिप का उदघाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का स्वागत और अभिनंदन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सैफ एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी से झारखंड गौरवान्वित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के समग्र विकास के लिए राज्य में समग्र आधारभूत संरचना मौजूद हैं। सरकार की ये कोशिश है कि ऐसी प्रतियोगितायें राज्य में लगातार होते रहें, ताकि खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का मंच और अवसर मिल सके।

पहले ही दिन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने दबदबा दिखाते हुए पदकों की झड़ी लगा दी। भारतीय एथलीटों ने पांच स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदकों पर कब्जा जमाते हुए चैंपियनशिप में शानदार शुरूआत की। उदघाटन समारोह के मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की, सैफ अध्यक्ष डॉ0 ललित भनोट समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18