रायपुर। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी ने आज रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव (राज्योत्सव) का शुभारंभ ऐतिहासिक और गौरवशाली ढंग से हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन सपनों को लेकर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अलग छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, आज पूरा प्रदेश उस सपने को साकार होते हुए देख रहा है। यह युवा छत्तीसगढ़ नई ऊर्जा, नए संकल्प और ऊंची उड़ान के साथ विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए तैयार है।
श्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में बस्तर से शीघ्र ही सशस्त्र नक्सलवाद का अंत होगा। उन्होंने कहा कि बस्तर में अब खुशहाली और तरक्की का नया दौर शुरू होगा, और यह प्रधानमंत्री जी के विज़न और मुख्यमंत्री जी की प्रतिबद्धता का परिणाम होगा। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि आज प्रदेश के सभी जिलों में आज से राज्योत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है, और हर जिले में उत्साह और गर्व का वातावरण है।
श्री साव ने कांग्रेस नेताओं के बयानों पर कहा कि कांग्रेस की बिहार में कोई राजनीतिक हैसियत नहीं बची है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब क्षेत्रीय दलों की पिछलग्गू बनकर चुनाव लड़ रही है और भाजपा को हराने के सपने देखना मात्र हास्यास्पद है। बिहार में पुनः दो-तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।
श्री साव ने प्रदेश कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की बात कांग्रेस की समझ में आने वाली नहीं है। भाजपा सरकार ने सरगुजा से नक्सलवाद समाप्त की है। और बस्तर में भी हमारी सरकार ने नक्सलियों को हाशिए पर धकेल दिया था। नक्सली कुछ हिस्से पर ही बचे थे। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नक्सलियों को पाला पोसा। अब फिर से हमारा बस्तर, छत्तीसगढ़ और देश नक्सल मुक्त होने जा रहा है। इनके रिश्ते जग जाहिर है। ये समाज और देश को तोड़ने वाले लोगों के साथ खड़े रहते हैं। इसे पूरा देश जानता है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

