रायपुर, 07 नवंबर 2025 : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वर्षभर चलने वाले समारोह के शुभारंभ के अवसर पर पूरे देश में उल्लासपूर्ण माहौल रहा। इसी कड़ी में जिला सूरजपुर में संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा “वंदे मातरम्” आधारित स्मारक सिक्का एवं डाक टिकट जारी किए जाने का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ एवं जनप्रतिनिधि सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत गान में शामिल हुए।
मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे मातरम् केवल राष्ट्रीय गीत नहीं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्रनिर्माताओं की पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली अमर कृति है। यह गीत भारतीय अस्मिता, एकता और त्याग की भावना का अनन्त प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर को मनाना सभी भारतीयों के लिए मातृभूमि के प्रति समर्पण, शक्ति और संस्कारों का संदेश पुनः स्मरण कराता है।मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि ऐसी ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण और भावी पीढ़ियों में राष्ट्रभक्ति का संचार समय की मांग है।
इस अवसर पर प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, पूर्व गृहमंत्री एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा, रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

