राष्ट्रभक्ति के स्वर से गूंजा वंदे मातरम् — 150वीं वर्षगांठ पर मनाया गया स्मरणोत्सव

रायपुर, 07 नवम्बर 2025 : “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर देशभर में आज अद्भुत देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। इस ऐतिहासिक दिन पर नई दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह मां भारती के प्रति आराधना और राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रगीत की 150वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करते हुए घोषणा की कि 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक देशभर में “वंदे मातरम् वर्ष” के रूप में मनाया जाएगा।

इस अवसर पर नवा रायपुर स्थित संचालनालय उच्च शिक्षा विभाग, इंद्रावती भवन सहित राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित हुआ। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने एक स्वर में “वंदे मातरम्” गाकर वातावरण को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया। पूरे परिसर में राष्ट्रभक्ति गीतों और नारों की गूंज रही।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर “वंदे मातरम्” के माध्यम से राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा, एकता और समर्पण की भावना प्रकट की। यह आयोजन स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणा को पुनः स्मरण कराने वाला और राष्ट्रीय गौरव का संदेश देने वाला बन गया।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18