रायपुर, 10 नवम्बर 2025 : राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का 20 नवम्बर 2025 को अम्बिकापुर आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। वे भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति में आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। यह आयोजन अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में संपन्न होगा, जहां छत्तीसगढ़ तथा सरगुजा संभाग के जनजातीय समुदायों की भागीदारी रहेगी।
अंबिकापुर कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल सहित प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। इसमें डोम व्यवस्था, पंडाल निर्माण, बैठक एवं पार्किंग प्रबंध, आगमन व निकासी मार्ग, वीआईपी और अतिथि कक्ष, मैदान की सफाई, पेयजल उपलब्धता, सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण के कार्यों की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया।
अधिकारियों ने सभी संबंधित विभागों को कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिम्मेदार अधिकारियों को परस्पर समन्वय बनाकर सभी व्यवस्थाओं को भली-भांति सुनिश्चित करने कहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

