रायपुर। छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित फिल्म ‘माटी’ को रिलीज़ से पहले ही बस्तर में जबरदस्त लोकप्रियता मिल रही है। स्थानीय कलाकारों और बस्तर की लोक-संस्कृति पर आधारित इस फिल्म को लेकर युवाओं में गज़ब का उत्साह देखा जा रहा है।
विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं फिल्म के गानों पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं। इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #maati, और #MatiFilm ट्रेंड करने लगे हैं। फिल्म की रिलीज़ 14 नवंबर को तय है, लेकिन उससे पहले ही टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है।
स्थानीय युवाओं का कहना है कि यह पहली बार है जब पूरी तरह से बस्तर की धरती, बोली, गीत-संगीत और कलाकारों को सिनेमा के बड़े पर्दे पर देखने का अवसर मिल रहा है। फिल्म के गाने—‘जादू डारे’, ‘रानी इंद्रावती’ और ‘कैसे भुलाहूं’—पर कॉलेजों में समूह नृत्य और वीडियो बनाए जा रहे हैं।
कुल मिलाके युवाओं ने इसे दिल से अपनाया है, यही फिल्म की सबसे बड़ी सफलता है।
‘माटी’ के प्रति इस तरह का उत्साह बताता है कि बस्तर की नई पीढ़ी अब अपनी पहचान, अपनी भाषा और अपनी संस्कृति को बड़े गर्व से स्वीकार कर रही है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

