हिड़मा को लेकर उनके फूफा ही परेशान हैं : संतोष पाण्डेय

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व सांसद संतोष पाण्डेय ने नक्सली हिड़मा के एनकाउंटर पर रूदालियों की तरह विलाप करने वालों पर तंज करते हुए कहा कि हिड़मा को लेकर उनके कथित फूफे ही परेशान हैं जो हिड़मा के मौत के बाद वातावरण बनाने में लगे हुए हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि कोई भी देशद्रोही देश के लिए हितकर नहीं हो सकता और वह समाज का नायक भी नहीं हो सकता, लेकिन कांग्रेस की मानसिकता कुछ और ही है।

भाजपा मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने मंगलवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हिड़मा का समर्थन कर कांग्रेस ने अपनी मानसिकता को प्रदर्शित किया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से लेकर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता तक हिड़मा को लेकर अलोकतांत्रिक बातें कर रहे हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि इस देश में नक्सलवाद की समस्या को कांग्रेस ने उर्वरक देने का काम किया और यह काम आज भी जारी है। कांग्रेस हमेश नक्सलियों को अपनी बी टीम मानती है, इसलिए उनके खात्मे से कांग्रेस भी कमजोर हो रही है। यही कारण है कि लगातार कांग्रेसी अलोकतांत्रिक नक्सलियों के समर्थन में आकर अपनी खोई हुई जमींन को मजबूत करने में जुटे हैं, लेकिन इसमें वे सफल नहीं होंगे। श्री पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कौन थे और उनकी सलवा जुड़ूम अभियान पर अंकुश लगाने में क्या भूमिका थी, कोई भूला नहीं है। इसके साथ ही नक्सल विरोधी अभियान को लेकर केन्द्र व राज्य की सरकार मजबूती से काम कर रही है इसी का नतीजा है कि हम लगातार सफल हो रहे हैं।

भाजपा मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने कहा कि नक्सली संगठनों के समर्थन में कथित तौर पर आर्थिक मदद लेने वालों पर अकुंश लगाने के लिए हमारी सरकार एफसीआरए का कानून लेकर आई है। जिससे नक्सली संगठन आर्थिक रूप से कमजोर हुए हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि बस्तर नक्सलवाद से मुक्त हो रहा है और यह देश कांग्रेस से मुक्त होने जा रहा है, तब ऐसे में कांग्रेस अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए नक्सलियों के साथ खड़ी हो रही है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है? इससे पूर्व भी कांग्रेस के प्रमुख राहुल गांधी भी झीरमघाटी घटना पर सवाल खड़े कर चुके हैं। उसी परिपाटी का पालन कांग्रेस के लोग कर रहे हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए हिड़मा घर के भीतर ही छिपा एक दाऊद इब्राहिम जैसा आतंकी था। नक्सलवाद के सर्वनाश से हमारी आंतरिक सुरक्षा और मजबूत होगी।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18