रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व एसआईआर के राष्ट्रीय प्रभारी तरूण चुग ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में एसआईआर रायपुर संभाग के टोली की बैठक ली। श्री चुग ने कहा एसआईआर के माध्यम से हम लोकतांत्रिक व्यवस्था और निर्वाचन प्रक्रिया और अधिक शुद्ध व मजबूत कर सकते हैं।
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री चुग ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र के लिए अमृत है। इस अभियान में हम सब की भूमिका महत्वपूर्ण है। एसआईआर के माध्यम से हम आने वाले हर लोकतंत्र के पर्व को और भी उत्साह से मना सकते हैं। जब-जब देश में चुनाव होगा, तो उस समय आज हो रहे एसआईआर की जरूरत अनुभव होगी। इसलिए लोकतंत्र के इस महायज्ञ में हम सब जरूर जुड़ें। श्री चुग ने कहा कि फेक वोटर्स को डिलीट व डिटेक्ट करने के साथ ही पात्र मतदाताओं को जोड़ने का यह अभियान है, जिसके लिए आप सबकी सहभागिता जरूरी है।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कहा कि जब भी भाजपा का कार्यकर्ता संकल्प लेता है, तो उसे पूर्ण करता है और यह एक अवसर है जब हम अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए जुट रहे हैं। तो आप सबके संकल्प से हम इस अभियान में भी अपनी सहभागिता दे रहे हैं, जिसका सार्थक परिणाम आयेगा।
इस अवसर पर एसआईआर प्रदेश टोली के सदस्य व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विजय शंकर मिश्रा ने एसआईआर की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश सहसंगठन मंत्री अजय जम्वाल, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, प्रदेश महामंत्री-यशवंत जैन व डॉ. नवीन मार्कंडेय सहित पार्टी प्रदेश पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष, एसआईआर टोली के सदस्य मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी ने किया।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

