देश प्रदेश के प्रतिष्ठित कलाकारों की प्रस्तुतियों से सजा रायगढ़ का कला मंच

रायगढ़ : आजादी की 75 वीं वर्षगांठ ‘अमृत महोत्सव’ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम ऑडिटोरियम में हुआ। देश व प्रदेश से पहुंचे ख्यातिलब्ध कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांधा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व श्री उग्रसेन पटेल व साथियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुयी। जिसके पश्चात श्री नवरत्न बिंझवार ने बैंजो पर लोकधुनों की मोहक प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर श्रोता गण भाव विभोर हो उठे। इसके उपरांत श्री भोजराम पटेल ने छत्तीसगढ़ी महतारी को समर्पित लोक गायन की प्रस्तुति दी। उनके गायन में लोक संस्कृति व जन जीवन की झलक दिखी। रायगढ़ के लोक गायक श्री दीपक आचार्य ने अपने साथियों के साथ छत्तीसगढ़ी गीतों की श्रृंखला प्रस्तुत की। जिसके उपरांत श्री शेखर गिरी व साथियों ने सतनाम का संदेश देते हुए पंथी नृत्य प्रस्तुत किया। सुश्री तब्बू परवीन के समूह द्वारा सुवा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी।

नृत्य श्री सम्मान से सम्मानित रायगढ़ घराने की कथक नृत्यांगना सुश्री स्नेहा परिमिता स्वाइन ने अमृत महोत्सव के मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने नृत्य की शुरुआत शिव वंदना से किया, जिसके पश्चात ठाट, आमद, तोड़े व पारा की प्रस्तुति दी। उन्होंने रायगढ़ घराने की बंदिशों और भाव भंगिमाओं की मोहक प्रस्तुति नृत्य के माध्यम से दी। इसके बाद एम जी कॉलेज खरसिया के एनसीसी कैडेट ने स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित शहीद ए दास्तान भाव नाटिका का शानदार मंचन किया। इस दौरान बाल नृत्यांगनाओं रिद्धि व सिद्धि कोसले द्वारा भरतनाट्यम की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गयी। शहर के तबला वादक दीपक महंत द्वारा मंच ने ताल व त्रिताल का तबला वादन प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।