नारायणपुर : एड़का एवं बडे़जम्हरी के जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी

नारायणपुर, 25 मार्च 2022 : कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी आज एड़का एवं बड़ेजम्हरी में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाये। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों एवं योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग ग्रामीणों को दे। कलेक्टर रघुवंशी ने शिविर में आये ग्रामीणों से उनकी समस्याओं, मांगों आदि के बारे में भी पूछा और उनसे बातचीत की। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांगों एवं समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर करने का भरोसा दिलाया।

कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया और अब तक आये प्रकरणों की जानकारी ली। एड़का एवं बड़ेजम्हरी के जनसमस्या निवारण शिविर में कुल 147 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें एड़का में 101 और बड़ेजम्हरी में 46 आवेदन शामिल है। इस अवसर पर एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर वैभव क्षेत्रज्ञ, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय चंदेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर घनश्याम जांगड़े, सहायक संचालक रेशमपालन आईके बागरी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18