विधायाक जुनेजा ने दशहरा उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया

रायपुर। दशहरा उत्सव की तैयारियों के निरीक्षण के लिए आज सुबह विधायक एवं समिति अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, कलेक्टर ,निगम आयुक्त एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर , लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गण रावण दहन स्थल WRS मैदान पंहुचे। कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेघनाथ एवं कुंभकरण का दहन नहीं किया जाएगा सिर्फ रावण जो सरकार द्वारा निर्देशित ऊंचाई के आधार पर बनाया जा रहा है।

विधायक जुनेजा ने आवागमन एवं मंच की व्यवस्था के लिए आयोजन समिति के सदस्यगण संजय पाठक ,पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार , नागभूषण राव यादव, आकाश तिवारी , एल्डर मेन सुनील भुवाल, संजय सोनी सत्तू सिंह ,राकेश वाकड़े शरण ठाकुर ,कमल धृतलहरे, श्याम सिक्का, राकेश नाडगे , सागर तांडी डी श्रीनिवास सहित सभी प्रमुखों के साथ बैठक कर व्यवस्था का निरीक्षण किये ।