
रायपुर 11 अप्रैल 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में आईएएस एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाक़ात की। आईएसएस एसोसिएशन द्वारा कॉन्क्लेव का आयोजन 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक राजधानी रायपुर में किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री बघेल को एसोसिएशन द्वारा आयोजित किये जा रहे आईएएस कॉन्क्लेव-2022 में 15 अप्रैल को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएएस कॉन्क्लेव में आमन्त्रण के लिए एसोसिएशन को धन्यवाद देते हुए आयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आईएएस एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ सहित आर. प्रसन्ना, श्रीमती आर. संगीता, मयंक चतुर्वेदी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18