रायपुर, 11 अप्रैल 2022 : अखिल भारतीय रामनामी बड़े भजन मेला स्थल का भूमिपूजन कार्यक्रम आज बिलाईगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बालपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य व संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय के अध्यक्षता में सपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन से हुआ। ततपश्चात उन्होंने बड़े भजन मेला स्थल पर भूमिपूजन किया साथ ही सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण कर स्व. राम जी के स्मृति में बने बाल उद्यान का उदघाटन भी किया गया।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने क्षेत्र वासियों को बड़ी सौगात देते हुए सरसींवा में नवीन कॉलेज प्रारंभ करनें और बालपुर में मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगातार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम इसका जीता जागता उदाहरण है। अभी जिला और सभी विकासखण्ड मुख्यालयो में इसका संचालन किया जा रहा है। आने वाले समय मे इन स्कूलों का और अधिक विस्तार किया जाएगा। उन्होंने इस दौरान विभिन्न विकास कार्याे की लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद, सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, बलरामपुर विधायक बृहपति सिंह, मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा सरपंच अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण सहित रामनामी समाज के सदस्य उपस्थित बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की,अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, एसडीएम के एल सोरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।