एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट

ओपेक देशों की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी पर सहमति जताने के बाद एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

अगस्त 04, नई दिल्ली (SHABD): ओपेक देशों की ओर से कच्चे तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी पर सहमति जताने के बाद एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल, सितंबर महीने से ओपेक देश हर दिन 5 लाख 47 हजार बैरल तेल उत्पादन बढ़ाएंगे। ओपेक के सदस्य देशों ने रविवार को वर्चुअल बैठक में इस बार पर सहमति व्यक्त की।

वहीं अमेरिका-रूस तनाव से कच्चे तेल की वैश्विक आपूर्ति में व्यवधान पड़ने का खतरा पैदा हो गया है जिसके कारण ब्रेंट क्रूड की कीमतें 80 से 82 डॉलर प्रति बैरल के बीच पहुंच सकती हैं। ब्रेंट ऑयल के अक्टूबर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट का शॉर्ट-टर्म टारगेट 72.07 डॉलर से बढ़कर 76 डॉलर हो गया है। 2025 के अंत तक, ब्रेंट क्रूड की कीमत 80-82 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18