स्कूल परिसर से छात्र का शव मिलने से सनसनी

वनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित शशिकला मध्य विद्यालय में गुरुवार सुबह एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृत छात्र की पहचान कक्षा 8 के छात्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है, जो बुधवार दोपहर 3 बजे से लापता था।

सहरसा, 07 August 2025(SHABD) : वनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित शशिकला मध्य विद्यालय में गुरुवार सुबह एक छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृत छात्र की पहचान कक्षा 8 के छात्र बिट्टू कुमार (पिता: टुनटुन पंडित) के रूप में हुई है, जो बुधवार दोपहर 3 बजे से लापता था।

बिजली करंट से मौत की आशंका

छात्र का शव स्कूल की चारदीवारी के पास एक संकरी गली में मिला, जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। शव देखने से बिट्टू के दाहिने हाथ में जलने के निशान मिले हैं, जिससे बिजली के करंट से मौत की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शव के साथ स्कूल परिसर की घेराबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक घटना हुई है।

पुलिस और प्रशासन की तफ्तीश शुरू

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

घटना की जानकारी मिलते ही वनगांव थाना की पुलिस, जिला पुलिस बल, और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। एफएसएल (फॉरेंसिक टीम) ने भी जांच शुरू कर दी है। “सूचना मिलते ही हम घटनास्थल पर पहुंचे। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में करंट से मौत की आशंका है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण की पुष्टि होगी।” फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह दुर्घटना थी या कोई साजिश।