बोधगया (SHABD): नई दिल्ली के लाल जिले के पास हुए बम ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत के बाद बिहार के गया स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और युनेस्को विश्व धरोहर स्थल महाबोधि मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
इस दुखद घटना के बाद महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (BTMC) के सचिव डॉ. श्वेता महारथी, भिक्षुओं और समिति के अन्य सदस्यों ने मंदिर परिसर स्थित बटर लैम्प हाउस में एकत्र होकर सभी मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। भिक्षुओं ने शांति और करुणा के मंत्रों का पाठ कर समाज में अहिंसा और सद्भाव की भावना को मजबूत करने का आह्वान किया।
बीटीएमसी के सचिव और सदस्यों ने कहा कि यह समय राष्ट्र में शांति और एकता की भावना को सुदृढ़ करने का है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और देश में सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
इस संबंध में गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिचालन निदेशक अवधेश कुमार ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद भारत सरकार के निर्देशानुसार हवाई अड्डे पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।
उन्होंने कहा कि बोधगया एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है, जहाँ प्रतिदिन देश-विदेश से पर्यटक और श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां वियतनाम एयर, कंबोडिया एयर, थाई एयरवेज, भूटान एयरलाइंस, ड्रुक एयर, म्यांमार एयरवेज सहित कई भारतीय विमान सेवाएं संचालित होती हैं।
हर वर्ष सितंबर से अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बोधगया में संचालित रहती हैं। नवंबर से अप्रैल के बीच का समय यहां का पर्यटक सीजन माना जाता है, जब लाखों विदेशी बौद्ध श्रद्धालु महाबोधि मंदिर में पूजा, ध्यान और साधना के लिए आते हैं। इस दौरान पूरा बोधगया विदेशी पर्यटकों से गुलजार रहता है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18
ऐसे में केंद्र और बिहार सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक सभी एजेंसियां सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहती हैं। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले महाबोधि मंदिर परिसर में सीरियल बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें कोई बड़ी क्षति नहीं हुई थी। उस घटना के बाद से मंदिर परिसर और आसपास की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और बीटीएमसी हमेशा सतर्क और चौकन्ना रहता है ।

