मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर वृक्ष को बांधा रक्षा सूत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षा बंधन एवं ‘बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस’ के पावन अवसर पर आज राजधानी पटना स्थित राजधानी वाटिका में वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

पटना 09 अगस्त 2025(SHABD):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षा बंधन एवं ‘बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस’ के पावन अवसर पर आज राजधानी पटना स्थित राजधानी वाटिकामें वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

ज्ञातव्य है कि 13 अगस्त 2012 को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर ही मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा ‘बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस’की शुरुआत की गई थी। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना, पौधों की रक्षा करना तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण पृथ्वी पर हो रहे दुष्प्रभावों को कम करने के लिए वृक्षारोपण और वृक्षों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। राज्य सरकार द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान समेत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कराया जा रहा है। साथ ही राज्य में इको टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

सरकार के प्रयासों से प्रदेश की जनता में पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता में निरंतर वृद्धि हो रही है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार सहित कई वरीय अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18