बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का शताब्दी समारोह आज पटना स्थित बापू सभागार में धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।
पटना 21 अगस्त , (SHABD) :बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड का शताब्दी समारोह आज पटना स्थित बापू सभागार में धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री, अधिकारी, और शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मंत्री अशोक चौधरी ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मदरसे अल्पसंख्यक समाज में शिक्षा की रोशनी फैलाने का कार्य करते हैं। उनके विकास और उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रयासरत हैं। जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, उस समय अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट मात्र 3.5 करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 1000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह खुद में एक बड़ी उपलब्धि है।”
वहीं, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि, “शुरुआत से ही अल्पसंख्यक समाज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ा है। उनके नेतृत्व में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा: “जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, वे राज्य को एक नई सौगात देते हैं। वे बिहार के विकास में लगातार योगदान दे रहे हैं।”
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18