बिहारशरीफ में ‘विकसित भारत का अमृत काल’ पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन, मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने 11 सालों में गरीब कल्याण योजनाओं की उपलब्धियां बताई।
30 अगस्त , बिहारशरीफ (SHABD) : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा नालंदा के बिहारशरीफ स्थित श्रम कल्याण मैदान में ‘विकसित भारत का अमृत काल: सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल’ विषय पर चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार, विधान पार्षद रीना यादव और केंद्रीय संचार ब्यूरो के पटना कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ ने किया।
इस अवसर पर मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों तक विकास की किरण पहुंचाने का सफलतम प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इन 11 वर्षों में देश ने सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। केंद्र सरकार ने गरीबों, वंचितों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनकी वजह से ये सभी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं।
विधान पार्षद रीना यादव ने भी केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास के लिए निरंतर काम कर रही हैं। इस मौके पर आयुष्मान कार्ड, आधार सुधार, सुकन्या समृद्धि योजना और डाक बीमा योजना के शिविर भी लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान, प्रतियोगिता में सफल छात्रों को सम्मानित भी किया गया।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18