सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव संजय जाजू ने आज दूरदर्शन केंद्र, पटना का औपचारिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की कार्यप्रणाली, तकनीकी दक्षता और प्रसारण व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
पटना 14 सितंबर (SHABD) : सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव संजय जाजू ने आज दूरदर्शन केंद्र, पटना का औपचारिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की कार्यप्रणाली, तकनीकी दक्षता और प्रसारण व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान श्री जाजू ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत दूरदर्शन परिसर में एक पौधे का रोपण किया। उन्होंने इस पहल को न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का भी प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि
“हमारी प्रकृति और मातृत्व का संबंध अत्यंत गहरा है। इस अभियान के माध्यम से हम पर्यावरण और मानवीय संवेदनाओं के बीच संतुलन बनाने का प्रयास कर रहे हैं।”
इसके पश्चात सचिव संजय जाजू ने प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB), आकाशवाणी, दूरदर्शन, और प्रकाशन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक की। इस बैठक में मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं, नीतियों के क्रियान्वयन, जनसंचार के प्रभावी माध्यमों के उपयोग, और आगामी अभियानों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक के दौरान श्री जाजू ने मीडिया इकाइयों के बेहतर समन्वय और जनहित में सूचनाओं के प्रभावी संप्रेषण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि
“सरकारी मीडिया संस्थानों की भूमिका सिर्फ सूचना देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जनता के साथ संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम भी है।”
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18