बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना स्थित होटल मौर्य में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। यह बैठक उस समय हुई है, जब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हो रही हैं।
पटना, 18 सितम्बर 2025 (SHABD): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना स्थित होटल मौर्य में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
इस मुलाकात को मुख्यमंत्री ने शिष्टाचार मुलाकात बताया। हालांकि, राजनीतिक गलियारे में इस बैठक के पीछे का मुख्य उद्देश्य, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारा बताया जा रहा है।
यह बैठक उस समय हुई है, जब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज हो रही हैं। गौरतलब है कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राज्य के एक दिवसीय दौरे पर हैं और वे डेहरी-ऑन-सोन और बेगूसराय में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के सांसद और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा तथा बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी उपस्थित थे।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

