बिहार में राजनीति उस समय गरमा गई, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें राजद की एक जनसभा में तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस घटना पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कड़ी निंदा करते हुए राजद पर जमकर निशाना साधा है।
पटना, 21 सितम्बर 2025 (SHABD) :उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक वायरल वीडियो को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और पार्टी के नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। गौरतलब है कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राजद की एक जनसभा के दौरान तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस घटना को राजद के ‘संस्कार’ से जोड़ा और कहा कि ऐसे कृत्य बिहार में ‘गुंडाराज’ स्थापित करने की कोशिश का संकेत हैं, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, “जंगलराज के युवराज, जो बिहार में गुंडाराज स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें यह महंगा पड़ेगा। बिहार की जनता इसका जवाब देगी।”
विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर मां सरस्वती का अपमान करने का भी आरोप लगाया, जब उन्होंने एक यात्रा के दौरान लोगों को कलम फेंककर दी। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का सम्मान किया जाता है, लेकिन राजद के नेता, जो ‘मां-बहिन मान योजना’ जैसे कार्यक्रम चलाते हैं, वही प्रधानमंत्री की दिवंगत मां का अपमान कर रहे हैं।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18