सीएम नीतीश ने बिहार को दी 9400 करोड़ से अधिक की सौगात, जेपी गंगा पथ का कोइलवर तक होगा विस्तार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य के आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। उन्होंने पटना के दीघा में आयोजित एक कार्यक्रम से कुल 9400 करोड़ से अधिक की लागत वाली 6 प्रमुख सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें सबसे अहम जेपी गंगा पथ का दीघा-बिहटा-कोइलवर तक का विस्तार है।

दीघा, 22 सितंबर 2025 (SHABD):मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना और बिहार के अन्य जिलों के लिए कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें जेपी गंगा पथ का दीघा से कोइलवर तक विस्तार भी शामिल है, जिसकी लागत 6,495.79 करोड़ रुपए है।

इस विस्तार के साथ-साथ, 2,900 करोड़ रुपए की लागत वाली पांच अन्य सड़क परियोजनाओं की भी नींव रखी गई, जिनसे कुल 9,400 करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं की शुरुआत हुई।

जेपी गंगा पथ: शहर के लिए नई जीवनरेखा

यह 35.65 किलोमीटर लंबा विस्तार पटना को बिहटा, शेरपुर और कोइलवर तक जोड़ेगा। यह परियोजना न केवल पटना के लोगों को आवागमन में सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि यह सड़क पटना-आरा-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-922) और लखनऊ-गाजीपुर के बीच निर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को भी आपस में जोड़ देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से दानापुर-छितनावां-मनेर पथ पर लगने वाले लंबे जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही, इससे राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) पटना और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना के छात्रों और शिक्षकों को भी काफी सहूलियत होगी। इस सड़क से बिहटा हवाई अड्डे तक पहुंच भी आसान हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से और तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए।

विभिन्न जिलों में सड़कों का जाल

जेपी गंगा पथ के अलावा, मुख्यमंत्री ने बिहार के कई अन्य जिलों में भी 2,900 करोड़ रुपए की लागत से 225.475 किलोमीटर लंबी पांच नई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया:

धोरैया-इंगलिस मोड़ असरगंज पथ:
बांका, मुंगेर और भागलपुर जिलों को जोड़ने वाली 58.47 किलोमीटर लंबी सड़क, लागत 650.51 करोड़ रुपए।

हथौड़ी-औराई पथ:
मुजफ्फरपुर जिले में 21.3 किलोमीटर का एक उच्च स्तरीय पुल, लागत 814.22 करोड़ रुपए।

आरा-एकौना-खैरा-सहार पथ:
भोजपुर जिले में 32.26 किलोमीटर लंबी सड़क, लागत 373.56 करोड़ रुपए।

छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी पथ:
छपरा और सिवान जिलों को जोड़ने वाली 72.18 किलोमीटर लंबी सड़क, लागत 701.26 करोड़ रुपए।

बनगंगा-जेठियन-गहलौत बिन्दस पथ:
नवादा, नालंदा और गया जिलों को जोड़ने वाली 41.25 किलोमीटर लंबी सड़क, लागत 361.32 करोड़ रुपए।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18

इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडुकलकट्टी, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।