कैमूर, 22 सितंबर 2025 (SHABD): नवरात्रि के पहले दिन, कैमूर जिले की प्रवरा पहाड़ी पर स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक मां मुंडेश्वरी मंदिर में भक्तों का भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यह मंदिर, देश के सबसे पुराने शक्तिपीठों में से एक माना जाता है, और शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही यहां का माहौल भक्तिमय हो गया।
मंदिर के पट खुलने से पहले ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु कतार में लग चुके थे, जिनमें मां के दर्शन की गहरी आस्था और उत्साह साफ झलक रहा था। बड़ी संख्या में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए, जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए हैं।
जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर पुलिस अधिकारी, दंडाधिकारी और जवानों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। इसके अलावा, धार्मिक न्यास समिति ने भी अपनी ओर से स्वयंसेवकों को लगाया है।
समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि भक्तों के लिए सभी जरूरी सुविधाओं, जैसे कि साफ-सफाई, पीने का पानी, शौचालय और प्रकाश की व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है, ताकि दर्शन करने आने वाले किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो।
भक्तिमय हुआ शहर से लेकर गांव तक का माहौल
कैमूर जिले में मुंडेश्वरी मंदिर के अलावा भी, शारदीय नवरात्रि का उल्लास हर जगह दिखाई दे रहा है। शहर से लेकर गांवों तक, सभी देवी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। घरों और मंदिरों में कलश स्थापना के साथ ही, भक्तगण मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और आराधना में पूरी तरह से लीन हो गए हैं। चारों तरफ जय माता दी की गूंज सुनाई दे रही है, जो इस पावन पर्व के उत्साह को और बढ़ा रही है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18