सारण,(SHABD) :भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज सारण जिले के छपरा पहुंचीं, जहां भाजपा के वरिष्ठ सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
वसुंधरा राजे का यह दौरा बिहार में पार्टी के अंदरूनी समन्वय और आगामी चुनावों के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। छपरा में इस उच्च-स्तरीय स्वागत को पार्टी की संगठनात्मक ताकत और चुनावी तैयारियों को मजबूती देने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
सांसद रूड़ी द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का स्वागत करना यह दर्शाता है कि भाजपा राज्य में अपने शीर्ष नेताओं के दौरे को कितनी गंभीरता से ले रही है, जिसका सीधा असर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के मनोबल और चुनावी रणनीति पर पड़ेगा।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18