कहा-एक गलत वोट बिहार की विकास की रफ्तार रोक सकता है,देश को भी करेगा कमजोर
भोपाल/मुज्जफरपुर(बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव में पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रचार की कमान सभांल ली है। मंगलवार को डॉ मिश्रा ने मुजफ्फरपुर विधानसभा के चुनाव प्रबंधन पदाधिकारियो, की बैठक लेकर जीत के मंत्र बताए। डॉ मिश्रा ने कहा बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार में शुसाशन है ,बिहार जंगलराज से निकल कर विकास के पथ पर दौड़ रहा है। आप को बस लोगो को वोट की ताकत समझानी है, कि उनका एक गलत वोट बिहार का विकास तो रोक ही देगा देश को भी नुकसान पहुचा देने वाला साबित होगा।
डॉ मिश्रा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश मे केवल राजनीतिक पार्टी के रूप में केवल भाजपा है बाकी राजनीतिक दल नही परिवार दल है। किसी को देश की चिंता नही है।
सोनिया गांधी चाहती है कि किसी तरह उनका बेटा राहुल गाँधी सेट हो जाय।लालू यादव चाहते है कि उनका बेटा तेजस्वी सेट हो जाय। मुलायम सिंह जब तक जिंदा रहे उनको भी फिक्र केवल अपने बेटे की थी। केवल मोदी जी ही ऐसे है कि वह चाहते है कि देश का हर बेटा सेट हो जाय। उसे रोजगार ,सुरक्षा मिले।
पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि आप और हम भाजपा कार्यकर्ता है यह एक संम्मान की बात है और जिनके नेतृत्व में काम कर रहे है वह वैश्विक नेता पीएम मोदी जी है यह हमारे लिए गर्व की बात है।एक वैश्विक नेता के नेतृत्व में काम करना इसलिये भी गर्व की बात है कि हम एक पार्टी के लिए ही नही अपनी मातृभूमि के लिए कुछ कर पा रहे है।
डॉ मिश्रा ने उपस्थित कार्यकर्ताओ से कहा कि आप सब का एक ही काम है घर घर जाय और लोगो को उनके एक वोट की ताकत बताए।उनका एक गलत वोट दुश्मन देशों,आतंकियों को ताकत दे सकता है। बिहार को फिर जंगलराज की और लौटा सकता है।इसलिये अपने वोट को देश की उन्नति और बिहार के विकास के लिए दे
उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको मन मे हमेशा विजयी भाव रखना है यही भाव आपको परिश्र्म की पराकष्ठा करने के लिए प्रेरित करेगा। आप सब तन मन से जुट जाय विजय हमारी ही होगी।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18
इस अवसर पर विधानसभा मुजफ्फरपुर जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव विधानसभा प्रभारी मुकेश कुमार
पूर्व मेयर सुरेश कुमार , जिला उपाध्यक्ष अशोक झा सहित चुनाव प्रबंधन से।समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।