सहरसा से पूर्व मंत्री आलोक कुमार रंजन ने किया नामांकन, सीएम योगी बोले- राम मंदिर के बाद अब बिहार में बन रहा माता जानकी का भव्य मंदिर

सहरसा (SHABD) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के रण में कदम रखा। उन्होंने सहरसा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री डॉ. आलोक कुमार रंजन के नामांकन के अवसर पर आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

अपने संबोधन में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘राम मंदिर’ के निर्माण को केंद्र में रखते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) जैसे विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला।

भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन के समर्थन में वोट मांगते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कांग्रेस और आरजेडी के लोग हमेशा हमसे सवाल करते थे कि क्या राम मंदिर बनेगा, और हमने हमेशा कहा कि यह निश्चित रूप से बनेगा।”

उन्होंने आगे कहा, “आज पूरा देश देख रहा है कि अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बन गया है।”

मुख्यमंत्री ने बिहार के धार्मिक महत्व को भी रेखांकित किया और कहा, “अयोध्या में राम लला का मंदिर बन गया है, और बिहार में भी माता जानकी का भव्य मंदिर बन रहा है…”

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18