पटना (SHABD) : बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, महागठबंधन और एनडीए के बीच राजनीतिक घमासान तेज होता जा रहा है। इस बीच, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आगामी चुनाव में महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के चेहरा होंगे, जबकि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा।
कृष्णा अल्लावरु का यह बयान उस समय आया है जब बिहार में दोनों गठबंधनों के बीच प्रचार अभियान अपने चरम पर है और उम्मीदवारों की सूची लगभग तय हो चुकी है।
महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, और वाम दल शामिल हैं। तेजस्वी यादव को पहले से ही गठबंधन का प्रमुख नेता माना जा रहा था, लेकिन अब कांग्रेस की ओर से भी उनके नेतृत्व पर औपचारिक सहमति की घोषणा कर दी गई है।
कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि तेजस्वी यादव युवा, ऊर्जावान और बिहार के भविष्य के लिए समर्पित नेता हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि महागठबंधन की जीत के बाद राजद-कांग्रेस-वाम मोर्चा सरकार बिहार को नई दिशा देगा।
राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह राज्य के सर्वांगीण विकास और रोजगार सृजन को प्राथमिकता देंगे।
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि बिहार को देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जाए। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाना हमारी प्राथमिकता होगी।”
तेजस्वी ने साथ ही आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के दबाव में काम कर रहा है और मतदाता सूची में जानबूझकर गड़बड़ी की जा रही है।
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए के प्रमुख नेता नीतीश कुमार ने महागठबंधन पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बिहार में विकास की नींव रखी है और जनता का विश्वास केवल एनडीए के साथ है।
https://t.me/MediaPassion1
मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18
नीतीश कुमार ने कहा, “महागठबंधन की सरकार बनने का कोई सवाल ही नहीं है। बिहार में विकास केवल एनडीए की सरकार ही कर सकती है, क्योंकि जनता को पता है कि काम कौन करता है और वादे कौन तोड़ता है।”