Uttarakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 185 करोड़ रुपए से बनने वाली शारदा कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ किया

देहरादून (SHABD): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर में शारदा कॉरिडोर परियोजना के पहले चरण का शुभारम्भ किया। इसके अलावा उन्होंने 20 करोड़ रुपए से अधिक की 10 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने पंतनगर की तर्ज पर चंपावत में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना किए जाने और छीनीगोठ क्षेत्र में बाढ़ राहत व सुरक्षा कार्य किए जाने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर श्री धामी ने कहा कि शारदा कॉरिडोर परियोजना धार्मिक पर्यटन, स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन में नई गति लाएगी। उन्होंने इसे सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय दृष्टि से एक अद्वितीय मॉडल बताया, जो पूरे क्षेत्र के लिए विकास का प्रतीक बनेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि 185 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शारदा नदी के तट को पर्यावरण-संवेदनशील, स्वच्छ, सुरक्षित और आकर्षक स्वरूप देने के लिए शारदा घाट पुनर्विकास परियोजना के कार्य को पहले चरण के रूप में प्रारंभ किया जा रहा है।

इस परियोजना के अंतर्गत सुरक्षित स्नान घाट, आरती स्थल, स्वच्छता व विश्राम की सुविधाएं, सुगम पहुंच मार्ग और सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18