दानापुर में नीतीश-सम्राट की जनसभा, रामकृपाल के समर्थन में किया विकास का वादा

दानापुर (SHABD): पटना के दानापुर में विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनावी सरगर्मियां और तेज हो गईं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मंच पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में दानापुर एवं आसपास के क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए जनता से रामकृपाल यादव को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचा है, और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे बिहार के निरंतर विकास के लिए एनडीए को अपना समर्थन दें।

भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने सदैव दानापुर के विकास के लिए कार्य किया है और आगे भी जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे। मौजूदा विधायक पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पाँच वर्षों में क्षेत्र की उपेक्षा की गई और कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18