तेजस्वी यादव बोले – ” महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तय”

पटना (SHABD) : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी कर दिया है। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा पहले से ही तय है, जबकि एनडीए अब तक अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाया है।

तेजस्वी यादव ने कहा, “आने वाले पांच साल में हम क्या काम करेंगे, यह सब हमारे घोषणा पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया है। यह केवल घोषणा पत्र नहीं, बल्कि ‘तेजस्वी पत्र’ है — बिहार के विकास का एक ठोस रोडमैप।”

उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि एनडीए जनता को बताए कि उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है, उनका विजन क्या है और वे बिहार को आगे बढ़ाने के लिए क्या योजना रखते हैं। एनडीए की जो भी योजनाएं अब तक आई हैं, वे महागठबंधन के विचारों और घोषणाओं की सिर्फ नकल हैं।”

तेजस्वी ने आगे कहा कि मौजूदा सरकार और प्रधानमंत्री की राजनीति सिर्फ नकारात्मक बातों और आरोप-प्रत्यारोपों पर आधारित है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री और एनडीए नेताओं की भाषा में केवल विरोध और झूठे आरोप हैं, जबकि हम समाधान और विकास की बात कर रहे हैं।”

तेजस्वी यादव ने विश्वास जताया कि बिहार की जनता इस बार विकास, रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर महागठबंधन को समर्थन देगी।

ताजा समाचारों के लिए टेलीग्राम ग्रुप अभी ज्वाइन करें
https://t.me/MediaPassion1

मीडिया पैशन के व्हाट्स ऐप चैनल को अभी ज्वाइन करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaFDqecHwXbGsQkLhI18